लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान और मक्का के साथ-साथ पहली बार बाजरा की खरीद उत्पादक जनपदों में की जा रही है। बाजरा का समर्थन मूल्य 2350/- रूपये प्रति कुंतल की निर्धारित दर से अब तक 13966 मीट्रिक टन खरीद की गयी है। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत अब तक करीब 2521 लाख रूपये का भुगतान किसानों को किया गया है।
न्यूज़ ऑफ इंडिया एजेंसी