बलिया : 21 नवंबर को लगेगा जिले में रोजगार मेला

बलिया : सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया है कि मुख्यमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत रोजगार मेला दिवस के अवसर पर दिनांक 21 नम्बर 2022 को प्रातः 10:00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में आई०टी०आई० सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।

जिसमें एलेना ऑटो इंडस्ट्रीज मोहाली, बोन इण्डिया प्रा०लि० नोएडा, धुत ट्रान्समिशन मानसेर गुडगांव, बेस्ट कुकी आटो मोटिव प्रा०लि० बिलासपुर हरियाणा प्रतिभाग करेगी। उक्त मेलों में आई०टी०आई० उत्तीर्ण, फिटर टर्नर विधुत , इलेक्ट्रानिक्स किसी भी व्यवसाय से उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी डिप्लोमा मैके0 इंजी० आटोमोबाइल इलेक्ट्रिकल इंजी० हाई स्कूल इंटर व स्नातक एवं कौशल विकास मिशन से उत्तीर्ण प्रशिक्षु अपने बायोडाटा के साथ जिनकी उम्र 18 साल से 35 साल हो प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते है, मानदेय प्रतिमाह 10000.00 से 15000.00 योग्यता के अनुसार एवं अन्य सुविधाएं देय है।

Leave a Comment