बलिया : जिले में अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री एस. एन. वैस के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र सिंह मय हमराह का0 गोरखनाथ यादव, का0 रंजीत कुमार, का0 अजीत कुमार, म0का0 बन्दना मिश्रा, म0का0 पूजा पाण्डेय मय वाहन सरकारी यूपी 60 जी 0353 के चालक हे0का0 भैयालाल के देखभाल क्षेत्र, नवरात्रि व आगामी त्यौहार दशहरा में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में मामूर थे कि जरिये मुखवीर सूचना पर मु0अ0सं0 300/22 धारा 2/3 (1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना नगरा से सम्बन्धित अभियुक्तगण भोला खान पुत्र नसरूल्ला खांन ,सतेन्द्र यादव पुत्र गुलाब यादव निवासीगण बिच्छीबोझ थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ,रामझलक पुत्र सुखारी गोड़ निवासी कटराई रामपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया तीनो अभियुक्त राघोपुर चट्टी पर मौजूद है जो कही जाने की फिराक मे यदि आप जल्दी करें तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर तत्काल रसड़ा पुलिस टीम द्वारा राघोपुर चट्टी तीनो अभियुक्तों को पकड़ लिया गया । पुलिस टीम द्वारा सभी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।