लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, की राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी जनपद बुलन्दशहर तथा रामसखी कठेरिया जनपद मथुरा में 04 अगस्त, 2022 को मिशन शक्ति 4.0 अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता चौपाल तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम करेंगी।
मिशन- शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता चौपाल तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में तथा चौपाल शिविर में उपस्थित व्यक्तियों/महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी साथ ही पात्रों को सुसंगत योजनाओं में यथासंभव पंजीकरण कराने के साथ-साथ जनपद में महिला कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
न्यूज़ ऑफ इंडिया