नेहरू युवा के स्वयंसेवकों ने चलाया सफाई अभियान

बलिया –

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने तीन दिवसीय गंगा उत्सव के दूसरे दिन गंगा घाटों की सफाई अभियान चलाया। जिला युवा समन्वयक अतुल शर्मा के नेतृत्व में चले इस सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य यही था कि लोग गंगा की निर्मलता के प्रति जागरूक हो।
शर्मा ने कहा कि स्वच्छता एक ऐसी क्रिया है, जिससे हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर, आसपास का क्षेत्र साफ और शुद्ध रहता है। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले गंगा उत्सव में नेहरू युवा केंद्र के विभिन्न गांव के युवा मंडल के सदस्य पूरे जिले में स्वच्छता का कार्यक्रम चला रहे हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक सुनीता पाल, अभिषेक राय, राहुल राम, नंदिनी सिंह, आनन्द पाल, चांदनी केसरी, प्रियंका गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Comment