न्यूज़ ऑफ इंडिया
सहारनपुर : थाना मिर्जापुर, सहारनपुर पुलिस ने खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के बेटे अफजल को गिरफ्तार किया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर द्वारा खनन माफियाओ के विरूध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बेहट जनपद सहारनपुर के दिशा-निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक ह्दय नारायण सिंह के कुशल नेतृव्य में आज दिनांक 05.06.2022 को स्थानीय पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त अफजाल पुत्र मौ0 इकबाल उर्फ बाला निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर सम्बन्धित 1.मु0अ0स0-127/22 धारा 420 /467 /468/471/342/386/504/506 भादवि0 में पुलिस की गिरफ्त से बादस्तूर फरार चल रहा था जिसको दौराने तलाश व पतारसी-सुरागरसी करते हुऐ मुखबीर की सूचना पर खारा पावर हाउस से आगे जमना नदी के किनारे बने खण्डहर के सामने सडक से समय करीब 22.35 बजे गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार किया हुआ आभियुक्त माफिया किस्म का शातिर अपराधी है । इसके विरूध थाना मिर्जापुर पर करीब आधा दर्जन धोखाधडी/जालसाजी के उपराधिक मुकदमें दर्ज है । जिनका विवरण निम्नवत है । आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय सहारनपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है ।