सहारनपुर :थाना कोतवाली देहात, सहानरपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की 05 मोटर साईकिल व अवैध असलहा/कारतूस बरामद किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा जनपद में वाहन चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 01.06.2022 को थाना को0देहात पुलिस द्वारा ग्राम मंसापुर जाने वाले रास्ते नहर की पटरी पर चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना के आधार पर 02 शातिर वाहन चोर क्रमशः 1-साबिर पुत्र रईस निवासी खाताखेडी थाना मण्डी जिला सहारनपुर 2-नबाब उर्फ काला पुत्र जहूर निवासी नूरबस्ती, थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर को एक चोरी की मो0सा0 जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी है सहित एक तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कार0 315 बोर व एक अदद चाकू नाजायज समय 20.40 बजे गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है, इनकी निशादेही पर 05 अदद मो0सा0 जो इनके द्वारा विभिन्न स्थानो से चुराई गयी है बरामद हुई है।गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर 1.मु0अ0स0- 252/2022 धारा-414/465 भादवि बनाम साबिर व नबाब उर्फ काला व 2.मु0अ0सं0 253/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम साबिर व 3.मु0अ0स0 254/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम नबाब उर्फ काला उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
न्यूज़ ऑफ इंडिया