पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

सहारनपुर : थाना रामपुर मनिहारान द्वारा (ऑपेरशन पाताल) के तहत चोरी की योजना बनाते समय 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से सी0एम0पी0 मय जिन्दा कारतूस नाजायज चाकू व गुदाला लोहा बरामद किया गया है ।

सहारनपुर पुलिस द्वारा अवगत कराया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा जनपद में आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नकुड, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 30.05.2022 को थाना रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर इस्लामनगर बाईपास रोड कस्बा रामपुर मनिहारन कब्रिस्तान के पास से चोरी की योजना बना रहे 03 शातिर चोर क्रमश: 1-सलमान पुत्र याकूब निवासी सलेमपुर थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर 2-असलम पुत्र नूरहसन निवासी नयी बस्ती मौ0 महल कस्बा व थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर 3-मुर्सलीन पुत्र यामीन निवासी मौ0 महल कस्बा व थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर को एक सी0एम0पी0 मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो नाजायज चाकू व एक गुदाला लोहा सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रामपुर मनिहारान पर मु0अ0सं0 178/22 धारा 398/402 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 179/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0, मु0अ0सं0 180/22 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 व मु0अ0सं0 181/22 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत करते हुये अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

न्यूज़ ऑफ इंडिया

Leave a Comment