पुलिस ने मुठभेड़ में 3 शातिर लुटेरो को असलहा और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

सहारनपुर : पुलिस को आज मिली बडी सफलता मिली है , लूट की घटना करने वाले 03 शातिर अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है । उनके कब्जे से लूट के 47,500/- रू0, 02 मोटरसाईकिल, 01 मोबाइल फोन व अवैध असलहा/ कारतूस बरामद हुआ ।

पुलिस द्वारा अवगत कराया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशो के अनुपालन में तथा क्षेत्राधिकारी देवबन्द के निकट पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ति/वांछितो/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा थाना देवबन्द के कुशल नेतृत्व में थाना देवबन्द पर पंजीकृत मु0अ0सं0-324/22 धारा 394, 307 IPC व 66 D IT ACT व 327/22 धारा 394 भा.द.वि व थाना नागल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -110/22 धारा 392 भा.द.वि की घटना का सफल अनावरण करते हुये थाना देवबन्द पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1- सलीम पुत्र इशरार नि0 खेड़ी खुर्द थाना लक्सर जिला हरिद्वार हाल पता सलीम का मकान रोशन कालोनी कस्बा व थाना देवबन्द सहारनपुर, 2- मौ0 आसिफ पुत्र मौ0 यूसूफ निवासी रोशन कालोनी कस्बा व थाना देवबन्द सहारनपुर, 3- यशपाल पुत्र राजकुमार शर्मा नि0 रोशन कालोनी कस्बा व थाना देवबन्द, सहारनपुर को बाद पुलिस मुठभेड़ ग्राम कासिमपुर फाटक निकट शमशान घाट यूकेलिप्टिस के पेड़ो के पास से समय करीब 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 तमंचे .315 बोर, 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर, लूट का 01 मोबाईल फोन रेडमी व लूटी गयी धनराशि कुल 47,500/-रु0 व कागजात तथा 02 मोटरसाईकिल बरामद की गयी है। जिनके विरुद्ध थाना देवबन्द पर मु0अ0सं0-328/22 धारा 307 भा.द.वि (पु0मु0) व मु0अ0स0-329/22 धारा 420/ 467/ 468/ 471/ 465/411/413 भादवि व मु0अ0सं0- 332/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये हैं।

न्यूज़ ऑफ इंडिया

Leave a Comment