पुलिस मुठभेड़ में अवैध असलहा और कारतूस के साथ दो शातिर लुटेरे हुवे गिरफ्तार

सहारनपुर : थाना सरसावा पुलिस द्वारा लूट की 02 घटनाओं का सफल अनावरण किया गया, घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए, उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई 01 पल्सर मोटरसाइकिल, छीने गए चैन व कुण्डल व अवैध अस्लाह/कारतूस बरामद हुए ।
पुलिस द्वारा अवगत कराना गया है कि दि. 11.05.2022 को कस्बा सरसावा में एक महिला से अज्ञात बदमाशो द्वारा चैन छीनकर तथा दिनांक 20.05.2022 को एक वृद्ध महिला उम्र करीब 95 वर्ष से अज्ञात बदमाशो द्वारा कुण्डल छीनकर सनसनी फैला दी थी, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 192/2022 धारा 392 आईपीसी व मु0अ0सं0 213/2022 पंजीकृत हुऐ थे

जिनके अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड के निर्देशन में व थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह थाना सरसावा के कुशल नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, दिनांक – 22.05.2022 को थानाध्यक्ष सरसावा के निकट नेत्तृव में उ0नि0 सतेन्द्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के घटना का सफल अनावरण करते हुऐ बाद पुलिस मुठभेड, सरसावा इब्राहिमी रोड पर मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल से आगे स्थित नाले की पुलिया के पास से अभियुक्तगण 1.सचिन उर्फ आशू पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी ग्राम अलीपुरा थाना सरसावा जि0 स0पुर 2.शौकीन उर्फ सोल्ली पुत्र मुमताज निवासी ग्राम अलीपुरा थाना सरसावा स0पुर को समय करीब–17.20 बजे मय महिलाओ से छीने हुऐ चैन व कुण्डल व 02 अदद तमंचो व 02 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त पल्सर 150 मोटरसाईकिल रजि0 नं0 HR71D 8594 (बिना कागजात) के साथ गिरफ्तार किया गया । । गिरफ्तारी एवं बरामदगी सम्बन्ध में थाना सरसावा पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

न्यूज़ ऑफ इंडिया

Leave a Comment