सहारनपुर : थाना कुतुबशेर, सहारनपुर पुलिस द्वारा मृतका हिना की हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार किया।पुलिस द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनाँक 20.05.2022 को श्रीमति खुर्शीदा पत्नी इकराम मरहूम निवासी 62 फूटा रोड, थाना कुतुबशेर, सहारनपुर द्वारा अपनी पुत्री हिना की उसके पति मौ0 उस्मान द्वारा हत्या करने की आशंका के बाबत दिये गये प्रार्थना पत्र पर मु0अ0स0 186/22 धारा 302/201 भादवि थाना कुतुबशेर पर पंजीकृत होकर विवेचना प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित द्वारा ग्रहण कर प्रारम्भ की गयी । विवेचना के क्रम मे हत्या के बाद दबनी कब्रिस्तान मे सुपुर्द ए खाक किये गये हिना की शव को कब्र से निकलवाकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कराया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेश/निर्देश के अनक्रुम मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एव क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे मु0अ0स0 186/22 धारा 302/201 भादवि मे प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित द्वारा प्रभावी विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी मौ0 उस्मान पुत्र हुसैन निवासी बंदरजूड मजाहिदपुर सतीवाला थाना बुग्गावाला जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड हाल निवासी मतलूब मस्जिद 62 फुटा रोड थाना कुतुबशेर सहारनपुर को फेमस अस्पताल से समय करीब 16.00 बजे गिरफ्तार किया गया । आरोपी मौ0 उस्मान द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया गया कि वह तन्त्र क्रिया करता है और उसकी पत्नी मृतका हिना 8 माह की गर्भवती थी तथा उस्मान को अपनी तन्त्र क्रिया से जानकारी हुई कि उसकी पत्नी हिना पुत्री को जन्म देने वाली है । मौ0 उस्मान द्वारा अपनी पत्नी को कई बार गर्भपात करने के लिये समझाया गया परन्तु वह नही मानी । मौ0 उस्मान द्वारा पुत्र पाने की अंधी लालसा के चलते दिनाँक 12.05.22 को अपनी पत्नी मृतका हिना को मस्जिद की दुछत्ती से पेट के बल गिराकर उसकी हत्या कर दी गयी । मौ0 उस्मान द्वारा लोगो को बहकावे मे लेकर मृतका हिना के शव को कब्रिस्तान मे दफना दिया गया था । अभियुक्त मौ0 उस्मान को माननीय न्यायालय पेश किय जा रहा है ।
न्यूज़ ऑफ इंडिया