स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबन्धक एसोसिएशन (उ,प्र, )का 7 वार्षिक अधिवेशन हुवा सफलता पूर्वक सम्पन्न

लखनऊ : विद्यालय प्रबन्धक एसोसिएशन ने सहकारिता भवन हज़रतगंज में लगभग 480 विद्यालयो के प्रबंधकों के साथ अधिवेशन पुर्ण किया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी एवं फिक्की के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह कार्यक्रम में हुए उपस्थित ।

इसी क्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी व कोषाध्यक्ष लाल मणि यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वित्तविहीन विद्यालय प्रबन्धकों की परेशानियों को बताते हुए मुख्यअतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को ज्ञापन भी दिया ।जिसमें वाटर टैक्स, बिजली,विद्यालय टैक्स,फायर एनओसी , सहित तमाम समस्याओं के समाधान हेतु अनुरोध किया गया है ,माध्यमिक शिक्षा मंत्री व फिक्की के अध्यक्ष ने भी प्रबन्धको को उचित माँग के लिये आश्वासन दिया है ।

एसोसिएशन के कोशाध्यक्ष लालमणि यादव ने इस पूरे अधिवेशन में अपनी अहम भूमिका निभाई भारी संख्या में विद्यालय प्रबन्धको को अपने साथ लेकर कार्यक्रम में उपस्थित हुए , उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री द्वारा लाल मणि यादव को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु मोमेन्टो दे कर सम्मानित भी किया इसी क्रम में कई और महान हस्तियों को भी सम्मानित किया गया ,अधिवेशन के शुभ अवसर पर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, कोषाध्यक्ष लालमणि यादव ,आलोक पाण्डेय,रितेश श्रीवास्तव, शशांक सिंह ,मिलन यादव ,सहित उत्तर प्रदेश के तमाम विद्यालय प्रबन्धको के सहयोग व योगदान से कार्यक्रम को अधिक बल मिला ,सभी ने एक दूसरे का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]