पुलिस अधीक्षक ने मंदिर का कराया जीर्णोद्धार

बलिया : पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह के द्वारा बांसडीह पर बने मंदिर श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना गयी तत्पश्चात एसपी द्वारा थाना परिसर में नवनिर्मित उपनिरीक्षक कक्ष व समाधान दिवस पर आने वाले आगुन्तकों के बैठने हेत बने कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।

थाना पर नियुक्त समस्त चौकीदारों को उनके उत्साहवर्धन हेतु कम्बल भेंट करते हुए सम्मानित किया गया तथा अपने गाँव क्षेत्र में भ्रमणशील रह पुलिस से सम्बन्धित आवश्यक सूचनाओँ (अवैध शराब/पदार्थों की तस्करी, गौ-तस्करी अन्य जानकारी)  को एकत्रित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । महोदय के द्वारा सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए सर्वसंबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी बैरिया/बांसडीह श्री मो0 उस्मान,  पी.आर.ओ. पुलिस अधीक्षक नि0 चन्द्रभाष्कर द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक बांसडीह संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व क्षेत्रीय सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Leave a Comment