न्यूज़ ऑफ इंडिया
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज उनके सरकारी आवास पर प्रयागराज की 10 वर्षीय प्रतिभाशाली धाविका कु0 काजल निषाद ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने कु0 काजल की लगन और परिश्रम की सराहना करते हुए बालिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होनहार बालिका की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए हर सम्भव सहयोग और मदद प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कु0 काजल को स्पोर्ट्स किट भेंट किए।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना तथा बी0बी0डी0 उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एकेडमी के अध्यक्ष श नवनीत सहगल ने कहा कि कु0 काजल निषाद के लिए स्पोर्ट्स किट तथा स्पोर्ट्स शूज की नियमित व्यवस्था आगे से एकेडमी द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर सूचना निदेशक शिशिर सिंह तथा कु0 काजल निषाद के प्रशिक्षक एवं परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। सभी मुख्यमंत्री सहित सभी अधिकारियों ने काज़ल को सराहा और हर संभव मदद का आश्वासन दिया ।