बलिया : इंस्टीटूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में त्रैमासिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में विकास खण्ड बांसडीह स्थित महात्मा गांधी इंस्टीटूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में त्रैमासिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का उद्घाटन समाजसेवी ध्रुप तिवारी और जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा के द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण में नेहरू युवा केंद्र से सम्बद्ध गोड़धप्पा ग्राम के युवती मंडल, खरौनी, रामपुर ग्राम के युवा मंडल के अतिरिक्त सारंगपुर की युवतियां कुल मिलाकर 25 युवक/युवतियां 3 महीने तक कंप्यूटर का निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। अतुल शर्मा ने बताया कि आज के समय में भारत के पास जनसांख्यिकीय लाभांश मौजूद है। इसको सही रूप से आर्थिक स्थिति सुधार में उपयोग करने हेतु युवाओं का कौशल उन्नयन करना अत्यंत आवश्यक है।

विकास खण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि यह प्रशिक्षण 04 दिसंबर 2021 से 03 मार्च 2022 तक चलेगा जिसमें क्षेत्र के जरूरतमंद 25 युवक व युवतियों को अपनी प्रतिभा को निखारने और नए कौशल को सीखने का लाभ मिलेगा। यह प्रशिक्षण निमेष सिंह के द्वारा दिया जा रहा है। ध्रुप तिवारी द्वारा नेहरू युवा केन्द्र को प्रशिक्षण करवाने हेतु धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय, वर्धन पाठक, प्रवीण सिंह, मंटू इत्यादि की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]