बलिया : उर्दू दिवस पर मदरसा में हुवा किताब वितरित

विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर ग्रामसभा घोड़ाहरा स्थित मदरसे के बच्चों में ए.पी.जे अब्दुल कलाम बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक जाकिर हुसैन के नेतृत्व में गरीब बच्चों में उर्दू किताब, हिंदी किताबों के साथ ही उन बच्चों को पेंसिल, रबर, कटर सहित शिक्षा सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर जाकिर ने बताया गरीबों बच्चों में सेवा करना इस दौर में एक सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, हिंदी और उर्दू सगी बहनों के समान है और हमारी संस्था दोनों भाषा का सम्मान करती है। जिले के कई गांव में गरीबों के बच्चें है जो किताबों के अभाव में पढ़ नहीं पाते, हमारा प्रयास है कि ऐसे बच्चों को तलाश कर उन तक किताबें पहुंचायी जाय। ताकि बच्चे पढ़-लिखकर गांव व परिवार का नाम रौशन कर सके।इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]