रिपोर्ट – राजीव चतुर्वेदी
हल्दी थाना में तैनात दो सिपाही शुक्रवार की रात्रि 10 बजे विजयदशमी को देखते हुए ग्राम सभा जवही में गश्त कर रहे थे कि अचानक नीलगाय सामने से निकल गई जिससे दोनों सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों सिपाहियों को स्थानीय चिकित्सक से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।दोनो घायल सिपाही क्रमशः श्रवण कुमार 22 पुत्र श्री राम चन्द्र तथा प्रमोद कुमार यादव 25 पुत्र हरेन्द्र यादव हैं।दोनों सिपाही गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं।