बलिया : कई दिनों से लापता युवक कि गड्ढे में मिली लाश

रिपोर्ट – राजीव चतुर्वेदी

चार दिन से लापता बाँसडीह रोड थाना क्षेत्र के बिगही गाँव निवासी 22 वर्षीय युवक मनजी श्रीवास्तव की लाश रविवार के दिन गांव के पोखरे में मिली। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रविवार की सुबह करीब एक बजे गांव के लोगों ने गड्ढे में एक युवक की लाश देखकर शोर मचाया। शोर सुनकर गांव के तमाम लोग पहुंच गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष बाँसडीह रोड मंटू राम अपने हमराहियों के साथ पहुंचे तब गांव वालो की मदद से शव को बाहर निकाला गया।शव की पहचान बिगही गांव निवासी मनजी श्रीवास्तव (22) पुत्र दूधनाथ श्रीवास्तव उर्फ घुरा के रूप में की गयी।परिजनों ने बताया कि मनजी चार दिन से लापता था।खोजबीन की गई लेकिन उसका कही पता नहीं चला तो इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गयी थी।वही थानाध्यक्ष मंटू राम ने बताया कि युवक का शव पूरी तरह से सड़ चुका है और जानवरों ने उसके शव को क्षत-विच्छिप्त कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक युवक के पिता की तरफ से तहरीर मिली है।जांच कर कार्यवाही की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

उधर मनजी श्रीवास्तव कि मौत कि खबर सुनकर उसके परिवार वालों का रों – रों के बुरा हाल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मन जी सीधा व बहुत ही मिलन सार लड़का था। वो गाव के सभी लोगो का चहेता था। लोगों ने बताया कि वो कहीं जाता भी नहीं था।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]