जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के माफी पीपरा ढाला पर रविवार को बंदिशें लगाने से नाराज सिरफिरे युवक ने दिनदहाड़े घर में घुसकर छात्रा को गोली मार दी। उसके बाद सिरफिरे ने खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामला प्रेम प्रपंच का बताया जा रहा है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर एडिशनल एसपी, सीओ सिटी, कोतवाल, के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँच गयी। दोनों के शव लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच में जुट गई
जिसके बाद युवक रविवार को युवती के कमरे में पहुंच गया और उसे गोली मार दी। यह देख देख लड़की के परिजन कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। जिसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में प्रेमी-प्रेमिका दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।