प्रधानमंत्री के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने के लिए वैदिक यज्ञ व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर हुवा संपन्न

बलिया

लोकप्रिय यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके स्वास्थ्य एवं शतायु होने के लिए आर्य समाज बलिया के प्रधान श्रीराम नाथ चौरसिया व माननीय जिला संयोजक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ एंव पूर्व मुख्य चिकित्सधिकारी डॉक्टर बद्री नारायण गुप्ता के द्वारा जगदीशपुर हनुमान मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा यज्ञ गणमान्य व्यक्तियों के उपस्थिति में किया गया ! जनता जनार्दन ने यज्ञ को साक्षी मानकर लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना किया ।

जिला अध्यक्ष माननीय जयप्रकाश साहू ने फीता काटकर शांति देवी नेत्रालय के निकट जगदीशपुर चौराहे पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन, कोविड-19 जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट, आयुष्मान धारको की सूची के अनुसार लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाइयों का वितरण किया गया निशुल्क चश्मा एवं नेत्र परीक्षण भी किया गया तथा आयुष्मान कार्ड धारकों को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पंजीकृत किया गया ।

इस दौरान पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी आरडी दुबे, इंजीनियर रामदयाल, चेयरमैन अजय कुमार गुप्ता, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विजय कुमार गुप्ता, विवेक राज, श्याम बाबू रौनियार, पूर्व जिला संयोजक डॉक्टर शंभू नाथ, वरिष्ठ भाजपा नेता नकुल चौबे, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन के डॉक्टर बीके गुप्ता, अशोक गुप्ता, व जनपद के वरिष्ठ रेटिना विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक गुप्ता व उनकी टीम ,साथ ही सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]