बलिया –
बांसडीह थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम के समीप बृहस्पतिवार की शाम पेट्रोल पंप के मैनेजर से हुई 8.88 लाख रुपये की लूट की परतें खुल गई हैं। पुलिस ने दावा किया है कि लूट की घटना को पूर्व नियोजित ढंग से अंजाम दिया था। मामले में गठित टीम ने मैनेजर समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।कुछ पैसे को भी बरामद हुए हैं।
लूट के रुपये को पांचों लोगों ने घटना से पहले ही बांट लिया था. मैनेजर खाली बैग को लेकर बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था। इसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची और सूचना पुलिस को दी। बांसडीह-बलिया मार्ग पर पिंडहरा गांधी आश्रम के समीप 22 जुलाई की शाम पेट्रोल पंप के मैनेजर संजय गोंड से 8.88 लाख की लूट हुई थी।
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी डा. विपिन ताडा व अन्य अधिकारियों को पैसा लेकर अकेले जाना और साथ में मोबाइल न ले जाना, घनी आबादी के पास घटना को अंजाम देना खटक रहा था। एसपी द्वारा गठित टीम ने सर्विलांस और अन्य साक्ष्यों के आधार पर शुक्रवार की रात पेट्रोल पंप के मैनेजर समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना से पहले ही 8.88 लाख रुपये को पांचों लोगों ने गायब कर दिया था। इसमें मैनेजर ने स्वयं आधे से अधिक पैसा लिया था. शेष चारों लोगों को बराबर-बराबर दे दिया था।स्वयं खाली बैग को लेकर स्टेट बैंक में जमा करने जा रहा था. इसे उसके दोस्तों ने पिंडहरा गांधी आश्रम के समीप मैनेजर को मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
खाली बैग को नरला नाले वाले मार्ग पर फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस को लूट की सूचना दे दी। इतनी बड़ी लूट की वारदात सामने आने से पुलिस के भी होश उड़े हुए थे, लेकिन पुलिस ने इनके सुनियोजित कारनामे को ध्वस्त कर दिया।बांसडीह सीओ भूषण वर्मा ने कहा कि संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. काफी हद तक पुलिस पहुंच गई है, उम्मीद है मामले का शीघ्र ही खुलासा हो जाएगा।