पुलिस ने बड़ौदा यू0पी0 बैंक शाखा में गबन में शामिल बैंक मैनेजर , कैशियर सहित चपरासी को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल

बलिया : जिले के रसड़ा कोतवाली अंतर्गत बड़ौदा यू0पी0 बैंक शाखा सवंरा में 21.57 लाख रुपये के गबन की घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी चन्द्रभूषण राय, स्वामीनाथ राम और सुनील यादव हैं, जो बैंक के शाखा प्रबंधक, कैशियर और चपरासी हैं।

वही सभी आरोपियों को मंगरू चाय की दुकान सवंरा से 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया और उनका चालान न्यायालय में किया गया है।

इस पूरे मामले में मो0 फहीम कुरैशी क्षेत्राधिकारी रसड़ा ने बताया कि इस गबन में तीनों लोगो की भूमिका थी ,वही और कितने लोग इसमे शामिल है जल्द ही वो लोग भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]