बलिया : अस्पताल में भर्ती मरीज की शिकायत हो तो तुरन्त हमे कराए अवगत – दिवाकर सिंह

बलिया : शासन के मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दिवाकर सिंह ने अपने सहयोगियों डॉक्टरों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि बाहर की कोई भी दवा न लिखें अस्पताल के अंदर जितनी दवाइयां हैं उनको हर हाल में लिखें। इसके अलावा सरकारी आयुष मेडिकल स्टोर जो सस्ते में दवाइयां मिलती हैं। डॉक्टर बखूबी उस दवा को लिखें ताकि शासन की मंशा के अनुरूप लिखे।

इसके साथ सभी फार्मासिस्ट सभी वार्ड बॉय व कर्मचारी अपने कामो को बखूबी ईमानदारी से निर्वहन करें। इसके साथ ही साफ सफाई होने के बाद अस्पताल में आने वाले लोग या भर्ती मरीज जगह-जगह न थूके ना गंदगी फैलाएं उचित स्थान पर थूके ताकि बीमारी ना फैले। सरकार ने जनता को जो सुविधा दी है उसका भरपूर लाभ उठाएं। एक रुपए की पर्ची ले और जिस डॉक्टर को दिखाना है उसे नि:शुल्क दिखाये और दवा, एक्सरे, सिटी स्कैन नि:शुल्क है अगर जो इसी तरह की कोई परेशानी हो अस्पताल के अंदर भर्ती मरीज इसके अलावा आम जनता की शिकायत हो तो तुरंत हमें आकर अवगत कराएं और लिखित रूप से दें ताकि शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल के डॉक्टर फार्मासिस्ट वार्ड बॉय इसके अलावा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]