लखनऊ : नगर विकास मंत्री ने 8वा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी स्थलों की साफ सफाई सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

लखनऊ : प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्थित पार्कों की बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिये हैं, जिससे कि 8वॉ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों को योग करने के लिए बेहतर स्थान मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3.5 करोड़ लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य है। जिसे सभी पार्कों, स्कूल, कालेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मनाया जायेगा।

ए0के0 शर्मा ने कहा कि 21 जून को इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ’मानवता के लिए योग’ विषय पर मनाया जा रहा है। जिससे कि सम्पूर्ण विश्व में शान्ति का संदेश जाये और पूरी दुनिया में आपसी भाईचारा, मानव कल्याण एवं मानवता को बल मिले। उन्होंने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से योग को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान मिली और इस अवसर पर पूरे विश्व के अधिकांश देशों में योग को मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य का संबल मानते हुए पर्यावरण को भी जीवन के अनुकूल बनाने के लिए प्रयास किये जाते हैं।

नगर विकास मंत्री ने सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि योग दिवस के अवसर पर स्वयं भी प्रतिभाग करें और इसमें अधिक से अधिक लोगों को भी प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें। जिससे कि एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि योग हमारी सांस्कृतिक धरोहर रही है। प्राचीन काल से ही हम योग के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ रखने का प्रयास करते रहे हैं। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और अपील की है कि योग दिवस पर सभी लोग बढ़ चढकर हिस्सा लेकर इसका लाभ लें।

न्यूज़ ऑफ इंडिया

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]