पूर्वाचल एक्सप्रेसवे का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर रखने की हुई माँग

बलिया : जनवादी पार्टी के तत्वधान में जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा शुक्रवार को जिला कलेक्टर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी की जयन्ति बड़े ही भुम धाम से मनायी गयी उसके उपरान्त जनवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री / माननीय राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला धिकारी कार्यालय में जिसमें एक्सप्रेसवे का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर रखने के लिए माँग की गयी है। ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा गया।

जयंती समारोह के दौरान वहा उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में शामिल डा. सुरेन्द्र चौहान ने अपनी बात रखी उन्होने उत्तर प्रदेश सरकार को चौहानों के सम्मान के मुद्दे पर घेरा और कहा की अगर पूर्वाचल एक्सप्रेसवे का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर नहीं रखा गया तो पूरे उत्तर प्रदेश में पृथ्वीराज चौहान को सम्मान दिलाने के लिए देश व्यापि आन्दोलन किया जाएगा। उन्होने पृथ्वीराज चौहान जी के बारे में बात करते हुए कहा कि जब तक सम्राट पृथ्वीराज चौहान का शासन रहा तब तक देश मुगलो के शासन से बचा रहा देश के अन्तिम सम्राट को सम्मान दिये बिना देश व प्रदेश की राजनीति को अच्छे मुकाम तक नहीं पहुंचाया जा सकता समाज हित में एक कठोर निर्णय लेने का वक्त आ गया है।

उन्होंने कहा कि चौहान समाज के मान सम्मान और उत्थान के लिए किसी भी सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया और राजनीतिक रूप से किसी भी सदन में चौहानों को अब तक उचित सम्मान नहीं मिला। उन्होंने कहा की अगर लोक सभा चुनाव के पहले प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का नाम सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर नहीं किया गया तो देश व्यापि आन्दोलन पूरे देश व प्रदेश में किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यतः राजेश चौहान, कन्हैया चौहान, जिला महा सचिव नन्दू चौहान, डा. रमेश चौहान, ताराचन्द चौहान, रामनाथ चौहान, हरिशचन्द चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता अमलेश चौहान व संचालन ओम प्रकाश चौहान ने किया व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]