बलिया : पुरुष नसबंदी पखवाड़ा अब चलेगा 11 दिसंबर तक

रिपोर्ट – नवल जी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक ने दिये दिशा-निर्देश
पुरुष नसबंदी को स्वीकार करने वाले किए जायेंगे चिन्हित
जिले में 22 नवम्बर से आज तक पखवाड़े के दौरान 4 पुरुष एवं 344 महिला नसबंदी हो चुकी है ।

7 दिसम्बर 2021 स्वास्थ्य विभाग ने पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को विस्तारित कर दिया है। 29 से चार दिसम्बर तक चलने वाले पखवाड़े को बढ़ाकर 11 दिसम्बर तक करने का निर्णय लिया गया है। इस बारे में मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने स्वास्थ्य विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परिवार को नियोजित करने के लिए नसबंदी एक सशक्त माध्यम माना जाता है। अधिकतर महिलाएं ही नसबंदी अपनाने में आगे रही हैं, लेकिन अब पुरुष नसबंदी पर जोर दिया जा रहा है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत 22 नवम्बर से 4 दिसम्बर के बीच पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन होना था। पुरुषों को नसबंदी के लिए जागरूक किया जाना था।

इस बीच मिशन की निदेशक ने पखवाडे़ का विस्तार कर दिया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ० सुधीर कुमार तिवारी ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का विस्तार कर दिया गया है। अब यह 11 दिसम्बर तक मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक पखवाड़े के दौरान (22 नवम्बर से 7 दिसंबर) तक 4 पुरुष एवं 344 महिला नसबंदी हो चुकी है। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पखवाड़े के दौरान 50 पुरुषों की नसबंदी की सेवा प्रदान करानी है। उन्होंने निर्देशित किया है कि पखवाड़े के अंत अर्थात 11 दिसम्बर तक हर ब्लाक में 5-5 व हर नगरीय स्वास्थ्य केंद्र में दो-दो पुरुष नसबंदी के इच्छुक लाभार्थियों को नसबंदी की सेवा दिलवाई जायेंगी।

दो चरणों में चला था अभियान

परिवार नियोजन को अपनाया, सुखी परिवार को आधार बनाया थीम पर दो चरणों में जागरूकता अभियान का आयोजन होना था। पहले चरण में 22 से 28 नवम्बर के मध्य मोबाईलेशन फेज, दूसरे चक्र में 28 नवम्बर से विस्तारित कर 11 दिसम्बर तक सेवा प्रदायगी फेज चलेगा।
पुरुष नसबंदी को स्वीकार करने वाले चिन्हित किए जाएंगे- जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ० आरबी यादव ने बताया कि हर एनएनएम, आशा द्वारा पुरुष गर्भनिरोधक साधनों के प्रयोग के लिए इच्छुक दम्पति की पहचान करेंगी। पुरुष नसबंदी के स्वीकार कर्ताओं की पहचान करते हुए उनके कार्यकाल और सहकर्मियों के मध्य पारस्परिक सहयोग एवं समझ का उपयोग करते हुए परिवार नियोजन में पुरुषों की भागेदारी के संबंध में जागरूकता संबंधी गतिविधियां की जायेंगी।

नसबंदी के इच्छुकों को चिन्हित करते हुए सभी लॉजिस्टिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। अभियान के मध्य संचार, संवाद स्थापित किए जाने के लिए पुरुष नसबंदी के स्वीकारकर्ता, पुरुष नसबंदी चैम्पियंस को चिन्हित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े में यूपीटीएसयू की जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ सहयोग करेंगी।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]