जनपद में दिसंबर माह तक फास्फेटिक उर्वरकों का लक्ष्य 20 हजार मेट्रिक टन है जिसके सापेक्ष अब तक 18000 मैट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक प्राप्त हो चुका है । जनपद स्तर से सहकारिता क्षेत्र हेतु एक फुल रेक 2600 मैट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक का मांग पत्र शासन स्तर पर भेजा गया था , जिसके क्रम में 7 दिसंबर को उड़ीसा के पारादीप पोर्ट से 2650 मेट्रिक टन डी ए पी बलिया जनपद को प्राप्त हुआ है यह रेक फेफना रेक पॉइंट पर 10 दिसम्बर को लगने की संभावना है । यह उर्वरक सहकारिता सेक्टर के केंद्रों के माध्यम से वितरित किया जाएगा । सीमावर्ती छेत्रों के दुकानदारों को बिशेष निर्देश दिए गए है कि अन्य राज्यो को उर्वरक की आपूर्ति कदापि न करे अन्यथा तत्काल संज्ञान लेकर एफसीओ की धाराओं के अंतर्गत एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी ।
दुकानों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर खाद वितरण का कार्य कराया जा रहा है।अनियमितता बरतने पर जनपद रबी सीजन में 18 उर्बरक दुकानें निरस्त की गई है और 1 दुकान सीज की गई है तथा एक नकली उर्बरक बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। साथ ही साथ उन बिक्रेताओं की सूची तैयार की जा रही है जिनके पास मशीन स्टॉक और गोदाम में उपलब्ध स्टॉक में अंतर है , इनके खिलाफ एफसीओ 1985 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत एफआईआर की भी कार्यवाही कराई जाएगी ।किसान भाई आधार नम्बर और जोत बही के माध्यम से उर्बरक की खरीद अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते है और उर्बरक संबंधी किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर उर्वरक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका मोबाइल नंबर 78 3988 2474 है । इस पर कोई भी कृषक प्रातः 10:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं । यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार ने दी।