बलिया : दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित/वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को प्र.नि. पंकज कुमार सिंह मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना पर पंजीकृत मु.अ.सं.-184/21 धारा 376,506 भा.द.वि. व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त नकुल गोड़ पुत्र मनजी निवासी ग्राम भोपतपुर थाना सहतवार को सहतवार रेलवे स्टेशन क्रासिंग के पास से 08.50 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

बताया जाता है कि थाना स्थानीय थाना पर वादिनि ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी पुत्री उम्र करीब 17 के साथ उनके ही रिश्तेदार नकुल गोड़ जो प्राय: उनके घर आया जाया करता था द्वारा डरा धमका कर शारीरिक दुष्कर्म किया गया, पीड़िता की तहरीर पर थाना स्थानीय पर 23.11.2021 को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]