बलिया : दबंग ने दलित युवक पर चढ़ाई बाइक ,जमकर पीटा युवक हुआ बेहोश

रिपोर्ट – अंगद कुमार

एक तरफ योगी सरकार दलितों की सुरक्षा की बात कर रही है लेकिन इसके बावजूद भी योगी सरकार में दबंगों द्वारा दलितों पर अत्याचार आए दिन सामने आ रहे हैं वही मामला सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव का है,जहां दलित युवक मृत्युंजय कुमार रावत पुत्र भीम रावत उम्र 17 साल दवा लाने के लिए डॉक्टर के पास जा रहा था, की खरीद गांव के निवासी संतोष यादव पुत्र चंद्रिका यादव दलित युवक के पैर पर मोटरसाइकिल चढ़ा दिया दलित युवक ने जब इसका विरोध किया तो दबंग व्यक्ति संतोष यादव बाइक से उतरकर उस युवक को पहले लात घूसों से बेरहमी से पीटा जमकर पीटा इससे भी दिल नहीं भरा तो दलित युवकों हेलमेट से उसके सर पर पीटकर घायल कर दिया जिससे युवक मौके पर बेहोश हो गया वही दलित युवक को गंभीर चोटें आई हैं जिसका इलाज सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।

आसपास के लोगों का कहना है कि संतोष यादव दलित युवक को पहले पैर पर बाइक चढ़ाई उसके बाद उसके साथ मारपीट करने के बाद हेलमेट से उसके सर पर प्रहार कर घायल कर दिया,जिसके वजह से युवक बेहोश हो गया, दलित युवक मृत्युंजय कुमार रावत के सर मे गंभीर चोटें आई हैं वहीं इस मामले में सिकंदरपुर थानाध्यक्ष को पीड़ित ने तहरीर दे दिया है।अब देखना यह होगा की योगी सरकार में इस दबंग व्यक्ति संतोष यादव के ऊपर पुलिस क्या कार्रवाई करती है,और कब उसको गिरफ्तार करती है,जिससे दलित युवक को इंसाफ मिल सके ,वही संतोष यादव एक दबंग किस्म का व्यक्ति है जिसके साथ आए दिन मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं,उसके डर से कोई भी व्यक्ति उसके खिलाफ आवाज नहीं उठाता है,

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]