ग़ाज़ीपुर : लीलावती कुशवाहा का सपाइयों ने किया भव्य स्वागत

आज समाजवादी महिला सभा के तत्वाधान में आयोजित समाजवादी जागरूकता अभियान के तहत जिलाध्यक्ष आशा यादव की अध्यक्षता में समाजवादी महिला सम्मेलन मंगलवार को आयोजन छावनी लाइन में स्थित शारदा पैलेस में किया गया ।

इस सम्मेलन में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष , पूर्व मंत्री और पूर्व विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा को जिलाध्यक्ष आशा यादव एवं महामंत्री विभा पाल ने अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया ।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए लीलावती कुशवाहा ने कहा देश फिरकापरस्त ताकतों के चंगुल में फंस गया है।फिरकापरस्त ताकतों से देशवासियों को छुटकारा दिलाने में इस देश की आधी आबादी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी । उन्होंने भाजपा सरकार को महिला विरोधी बताते हुए कहा कि इस सरकार में महिलाओं का उत्पीड़न चरम सीमा पर है । महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न, अपमान और हिंसा की घटनाओं पर भाजपा का रवैया पूरी तरह से संवेदनहीन है।उन्होंने लगातार बढ़ती मंहगाई का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं को घर गृहस्थी चलाना मुश्किल हो गया है ।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]