बलिया : विजयदशमी पर्व पर विराट मेले का हुवा आयोजन

हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी विजयदशमी के पावन पर्व पर चितबड़ागांव के मुख्य बजार में विराट मेले का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र एवं दूर-दराज के लोगों ने हजारों की संख्या में आकर रामशाला स्थित सतनामी परंपरा के संत भीखा साहब के समाधि स्थल पर चादरे चढ़ाई तथा मेले का आनंद लिया।

इस अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राम साला चबूतरे पर जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन विधानसभा फेफना के विस्तारक अरुण कुमार उपाध्याय द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता धीरेंद्र नाथ तिवारी, गोपाल जी गुप्ता, अरविंद तिवारी, को तेज प्रकाश गुप्ता, पप्पू रावत, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुरेश सिंह आदि लोगों ने सहभागिता निभाते हुए दवा वितरण किया। गौरतलब है कि पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण मेले का आयोजन नहीं किया गया था फिर भी भीखा साहब के समाधि स्थल पर चादर चढ़ाई गई थी।
इस विराट मेले में विभिन्न तरह के मिठाई, खिलौने इत्यादि हर तरह के प्रतिष्ठान सजाए गए। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने जगह-जगह दो राहों, तीराहों पर पीकेट लगाकर भीड़ को नियंत्रित करते रहे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]