सनबीम स्कूल ने बलिदान दिवस पर कायम की ऐतिहासिक मिसाल

बलिया –

अपनी उपलब्धियों और नये-नये अनोखे अंदाज से नगर के अगरसण्डा स्थित सनबीम स्कूल सदैव चर्चा का केन्द्र बिन्दु बना रहता है। इसी क्रम में बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर आज दिनांक 19 अगस्त को सनबीम स्कूल बलिया अपने विद्यार्थियों, अभिभावको एवं शिक्षकगण के साथ मिलकर भारत के प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये अभियान ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ एवं ‘फिट इंडिया रन 2.0’, ‘फिटनेस का डोज- आधा घंटा रोज’, ‘दौड़ेगा इंडिया-जीतेगा इंडिया’ के तहत प्रतिभाग कर विद्यालय प्रांगण से बलिया रोडवेज बस स्टेशन तक 2.0 कि0मी0 की दूरी पूरे जोश व उत्साह के साथ दौड़ कर पूरी की।

विद्यालय द्वारा आयोजित इस अनोखे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप-जिलाधिकारी बलिया सदर जुनैद अहमद ,I.A.S. तथा विशिष्ट अतिथिद्वय जिला क्रीडा़धिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा एवं जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव धनन्जय सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों का स्वागत निदेशक डॉ0 कुँवर अरूण सिंह ने गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया।कार्यक्रम का आरम्भ अतिथिगण ने हस्ताक्षर पटल पर अपने स्मृति स्वरूप हस्ताक्षर देते हुए अपने प्रेरक एवं स्फूर्तिदायक शब्दों से तथा दौड़ अभियान को विद्यालय की झंडी दिखाकर की। विशिष्टजनों ने इस अभियान में साथ-साथ दौड़कर समस्त धावकों का नेतृत्व कर उन्हें प्रेरित किया।

इस अभियान में 93 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 बलिया के ए0एन0ओ0 एस0के0 चतुर्वेदी, जी0आई0सी0 एवं दो पी0आई0 स्टॉफ ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दौड़ के दौरान सुरक्षा हेतु थाना फेफना, पुलिस चौकी सिविल लाइन एवं कोतवाली बलिया का सराहनीय योगदान रहा, जिसके लिए विद्यालय परिवार कृतज्ञता ज्ञापित करता है। सड़क किनारे खड़े आम नागरिकों ने तालियां बजाकर समस्त घावकों का उत्साहवर्धन किया, जिससे देशप्रेम की भावना जागृत हो रही थी।

विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को पूर्ण रूप से सफल बनाने एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य हेतु समुचित एवं आवश्यक प्रबंध किये थे। जिसके अंतर्गत विद्यालय प्रांगण से लेकर बलिया रोडवेज बस स्थानक तक 9 सुरक्षा पिकेट लगाये गये थे।आज के इस ऐतिहासिक दिन पर विद्यालय प्रांगण में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यालय शिक्षकों के साथ-साथ अन्य सभी इच्छुक रक्तदाताओं ने अपनी सेवा भावना से इस महादान शिविर में रक्तदान किये।विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा ने बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित सभी आयोजनों को सफल बनाने के लिए समस्त प्रतिभागियों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]