दरगाह शरीफ मुंडन कराने जा रहे यात्रियों से भरा डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटा

उतरौला / बलरामपुर-

मुंडन कराने के लिए बहराइच जा रहे श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलट जाने से सभी यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी उतरौला लाया गया।

जिला बस्ती थाना वालटर गंज ग्राम मझरिया के लगभग 25यात्री डीसीएम पर बैठ कर बहराइच दरगाह पर द्विव्यांशी पुत्री दिलीप 11माह व काव्या पुत्री संदीप कुमार 5माह की मुंडन संस्कार कराने जा रहे थे।कि रविवार सुबह लगभग नौ बजे डुमरियागंज मार्ग पर बजरमुंडा के पास अनियंत्रित होकर डीसीएम पलट गई । डीसीएम पर सवार माला 35वर्ष ,राजेश गौड़ 30 वर्ष , अनूप 30 वर्ष , दुर्गेश 20 वर्ष , दुर्गावती 25 वर्ष ,अभय 7 वर्ष ,आयुष 5 वर्ष ,प्रभा 45 वर्ष ,सोनल 10 वर्ष ,ज्ञानमती 35वर्ष ,अविन्तका 12 वर्ष , नीलू 20 वर्ष , अंशिका 15 वर्ष , वंदना 22 वर्ष , गायत्री 25 वर्ष , रावेन्द्र 15 वर्ष , लक्ष्मी 25 वर्ष , काव्या 5 वर्ष , वीरेंद्र 35 वर्ष , शोभावती 45 वर्ष ,सीता 25 वर्ष , द्विव्याशीं 11माह , जनार्दन 15 वर्ष ,लल्ली देवी 50 वर्ष , आरज़ू 4 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए ।सभी घायलों को 108एंबुलेंस से सीएचसी उतरौला लाया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है। वही गंभीर रूप से घायल राजेश गौड़ ,द्विव्यांशी,लल्ली देवी , शोभावती,नीलम देवी , अनूप कुमार को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

Leave a Comment