प्रयागराज –
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज जिला अध्यक्ष मो.रिज़वान को पदोन्नति कर प्रयागराज मंडल अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष पद राधे कृष्ण तिवारी को मनोनीत किया गया।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रयागराज इकाई के तत्वधान में जनपद प्रयागराज के रामबाग रेलवे स्टेशन के पास उड़ान कोचिंग इंस्टिट्यूट के परिसर में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मीटिंग आहूत की गई। इस मीटिंग में एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य एवं अन्य पत्रकार साथियों के साथ साथ समाजसेवी भी उपस्थित हुए । मीटिंग में करोना काल के दौरान किए गए पत्रकारों द्वारा निष्पक्ष कार्य व समाजसेवियों के द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले कोरोना वारियर्स सर्टिफिकेट देकर आए हुए साथियों को सम्मानित किया गया।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मो.रिज़वान ने संस्था के विस्तार को लेकर सदस्यों व पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मीटिंग में एक नया रूपरेखा तैयार होकर लोगों के सामने आए जब मीटिंग के दिल खुश मेहमान पूर्वांचल महासचिव सलमान अहमद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी और प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल गिरिराज सिंह की संस्तुति पर प्रयागराज के जिला अध्यक्ष मो. रिजवान को पदोन्नति करते हुए प्रयागराज का मंडल अध्यक्ष घोषित किया गया व जनपद प्रयागराज का जिला अध्यक्ष पद पर राधे कृष्ण तिवारी को पदोन्नति करते हुए घोषित किया गया।
जैसे ही पूर्वांचल महासचिव द्वारा जनपद प्रयागराज का मंडल अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान को घोषित किया जाता है वैसे ही जिला अध्यक्ष रहे मोहम्मद रिजवान उच्च पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और संस्था द्वारा दिए गए दायित्वों को इमानदारी से निर्वाहन करने का प्रण लिया।
वहीं जिला अध्यक्ष बनते ही राधे कृष्णा तिवारी ने भी उच्च पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया और लोगों को आश्वासन दिया कि संस्था द्वारा नियुक्त किए गए पूर्व में पदाधिकारी व सदस्यों को उसी तरह सम्मान मिलता रहेगा और जरूरत पड़ने पर हर कदम पर खड़े नजर आएंगे जैसे संस्था द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन पूर्व में जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश पाठक, विधि सलाहकार गोपाल जी खरे, जिला सचिव रंजीत निषाद, सदस्य सुबीर दत्ता, रियाज अहमद सिद्दीकी, कुंवरजी निषाद, सत्यम निषाद, राजीव प्रजापति, आनंत पांडेय, अफरोज सिद्दीकी, अक्षत उपाध्याय, अमित तिवारी, राकेश केसरवानी, राजिक, हरिओम केसरवानी, सोमराज वर्मा, अनिल सोनी, राहुल देव निषाद, मोहम्मद इमरान, संजीव चावला, अरुण विश्वकर्मा, प्रतीक अग्रवाल आदि लोग उपस्थित हुए।