पुलिस ने तीन वारंटीयो को किया गिरफ्तार भेजे गए जेल

रविशंकर / लौरिया, पश्चिमी चम्पारण, बिहार-

स्थानीय पुलिस ने विभिन्न जगहों से तीन फरार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दी है। इस बावत लौरिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एस ड्राइव के तहत धोबनी पंचायत के मलाहीटोला गाँव के देनी साह के दो पुत्रों भुआली साह और नरेश साह को गिरफ्तार किया गया है, वहीं लौरिया पंचायत के पटहेरनी टोला गाँव के नारायण राम के पुत्र प्रेम राम को गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। इनपर कोर्ट का ग़ैरजमानतीय वारंट जारी था और ये कुछ दिनों से घर से फरार रहते थे। इन तीनों अभियुक्तों को घर आने की सूचना पर पुलिस छापामारी कर गिरफ्तार की है।तथा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]