बलिया : पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह ने अंतर्राज्यीय सीमा भरौली पुल नरही व चितबड़ागांव मध्य रात्रि में आकास्मिक निरीक्षण किया गया । अन्तर्राज्यीय सीमा को आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों का चेकिंग किया गया । महोदय द्वारा भरौली पुल नरही का प्रातः काल में भी औचक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक श्री कृपाशंकर, क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक नरही को निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था को सूचारू रुप से बनाये रखें एवं संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखें । अन्तर्राज्यीय सीमा पर किसी भी प्रकार की कोई अवैध गतिविधियां न होने पायें ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आज बसन्त पंचमी की अमृत स्नान पर्व की दृष्टिगत ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियों को भी चेक किया गया, सभी को निर्देशित किया गया कि सभी विशेष सतर्कता बनाये रखें एवं श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार का कोई परेशानी न हो ।