गोरखपुर : जिले के मशहूर नेत्ररोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉक्टर वाई सिंह के द्वारा शिविर में आने वाले सभी मरीजों की मुफ्त नेत्र जांच के साथ ही दवाएं भी दी जाएंगी। खजनी थाना के ठीक पुरब बासंगाव रोड पर दुर्गा मंदिर हनुमान मठ, रूद्रपुर खजनी में 11 जनवरी 2025 प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे गोरखपुर के अनुभवी डॉक्टरो द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र सम्बन्धित सभी समस्याओ की जाँच व गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड,अंत्योदय कार्ड व आधार कार्ड के माध्यम से निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा उक्त सम्बन्ध की जानकारी डा. वाई सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ ने दी।क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ उठाने की अपील किया गया है।