गोरखपुर : बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की संविदा पर नियुक्ति के लिए निकाले गए 418 पदों के विज्ञापन को लेकर 15,300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अब इन आवेदनों की स्क्रिनिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी, और इसके बाद चयन समिति की बैठक में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
सीडीओ संजय कुमार मीणा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, भूमि सरंक्षण अधिकारी प्रियंका कुमारी, एडी बचत बृजेश यादव और जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा शामिल हैं। डीपीओ अभिनव मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के पदों के लिए 15 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।