बलिया : नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव में नववर्ष के पहले दिन बुधवार की देर शाम बीयर की दुकान पर दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। परिजनों व ग्रामीणों ने शव को एनएच पर रख कर जाम लगा दिया। इससे गाजीपुर भरौली मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है।
सूत्रों की माने तो सिकंदरपुर गांव निवासी प्रशांत गुप्ता 23 पुत्र लक्ष्मण गुप्ता व गोलू वर्मा 24 पुत्र कन्हैया वर्मा कनुवान मार्ग पर स्थित लाईसेंसी दुकान से बीयर खरीदने को गए थे। वहां पर किसी युवक से कहासुनी हो गई। जिसपर युवक ने धारदार हथियार से इनके ऊपर वार कर दिया जिससे प्रशांत व गोलू की मौत हो गई।