गोरखपुर : मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने आयुक्त सभागार मे 10 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि आगामी 5 जनवरी 2025 तक सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाये।
उन्होने शिल्प मेला एवं मण्डलीय सरस मेला का समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि स्थानीय लोगो/उत्पादो का अधिक से अधिक प्रतिभगिता रहे। उन्होने बैठक मे महोत्सव के दौरान लगने वाले प्रदर्शनी, बुक फेयर व्यापरी मेला, गेम जोन, खेल प्रतियोगिताओ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, टैलेन्ट आदि की समीक्षा करते हुये कहा कि महोत्सव मे स्थानीय उत्पादो एवं स्थानीय कलाकारो को आधिक से अधिक बढ़ावा दिया जायेें।
इसके उपरान्त उन्होने डीआईजी जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियो के साथ चम्पा देवी पार्क का निरीक्षण करके महोत्सव के लिये की जा रही तैयारियो का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, जीडीए वीसी आनन्द वर्धन, सीईओं गीड़ा अनुज मलिक सहित विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित रहे।