बलिया : जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में एक मुश्त समाधान योजना (ओ.टी.एस) की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। जिलाधिकारी ने एक मुश्त समाधान योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत एवं अधिशासी अभियंता विद्युत श्री नरेंद्र प्रकाश को कार्ययोजना बनाकर ओ.टी.एस योजना को क्रियान्वित करने करने के निर्देश देते हुए कहा कि क्रियान्वयन में समस्या आती है तो संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर कार्यवाही किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने रोस्टर बनाकर रोस्टर वार कैंप लगाकर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक मुश्त समाधान योजना का और व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय, जिससे आमजन जागरुक होकर इस योजना से लाभान्वित हो सके।