गोरखपुर : नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा नगर निगम के समस्त पार्षद गणों को नगर निगम की परियोजनाओं का भ्रमण कराया गया जिसमें नगर निगम के समस्त अधिकारी गण भी उपस्थित रहे सर्वप्रथम ट्रांसपोर्ट नगर में बना रहे वहां वर्कशॉप का भ्रमण किया गया एवं उसके बारे में उसकी कार्य विधि के बारे में समस्त पार्षद गणों को अवगत कराया गया इसके बाद नौसड में एकला बंदे पर कूड़े के ढेर को हटाकर लगाए गए मियां बाकी वन को दिखाया एवं उसके बारे में बताया गया ।
उसके बाद नौसड में ही एनिमल क्रिमेटोरियम का भ्रमण कराया गया एवं एनिमल क्रिमेटोरियम की कार्य विधि को समस्त पार्षद गणों को दिखाया गया । तत्पश्चात सुथनी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट एवं बायो सीएनजी प्लांट का समस्त पार्षद गणों को भ्रमण कराया एवं उनके कार्य विधि को बताया गया सुथनी में कई प्रकार के प्लांट्स विस्थापित किए गए हैं जिनमें अलग-अलग तरीके के कूडो को पृथक्करण कर उन्हें निस्तारण करने हेतु भी बताया गया ।पार्षद गणों द्वारा सीएनडी वेस्ट प्लांट का भी निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान पार्षद गणों को सीएमडी वेस्ट से ईंट व बेंच बनने की क्रियाविधि भी दिखाई गई उसके बाद नगर आयुक्त व समस्त पार्षद गणों द्वारा चरगांव में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का भ्रमण एवं निरीक्षण किया एवं गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन की कार्य विधि के बारे में बताया गया की गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन से कुंदन को कैप्सूल में भरकर सुठानी बायो सीएनजी प्लांट पर पहुंचाया जाएगा वहां कूड़ा का पृथक्करण कर एनटीपीसी द्वारा कोयला एवं सीएनजी गैस बनाया जाएगा परियोजना भरमण के दौरान के महिला पार्षद भी उपस्थित रही।