बलिया : मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज आज कलेक्ट्रेट सभागार में रुपए 50 लाख की लागत से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि परियोजनाओं के निर्माण कार्य में समस्या आ रही है, तो संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर समस्या का निस्तारण कराते हुए निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराया जाय। जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उन परियोजनाओं को हैंडओवर कर दिया जाय।
उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरिया का निर्माण कार्य, नगर पंचायत कार्यालय भवन नगरा का निर्माण कार्य व नगर पंचायत कार्यालय भवन रतसर कला का निर्माण कार्य तथा आईटीआई रसड़ा व सीयर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रसड़ा में हॉस्टल का निर्माण कार्य, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय हुसैनाबाद आदि परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि शेष रह गए कार्यों को तेजी से पूर्ण कराकर हैंडओवर किया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता,जल निगम से कहा कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़क को ठीक करवाया जाय।