बलिया –
- वहां के कर्मियों को ट्रेंड करने के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी को दिए निर्देश
- वर्मी कम्पोस्ट खाद की होगी विक्री, उस धन से व्यवस्था होगी और बेहतर
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने शनिवार को मनियर ब्लॉक के स्थाई गो-आश्रय स्थल जिगिरसड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ठंढ़ के मौसम को देखते हुए पशुओं की देखरेख विशेष रूप से की जाए। उनके चारे की पर्याप्त व्यवस्था रहे। वहां वर्मी कम्पोस्ट पिट के संचालन के सम्बन्ध में भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पशुओं की सेवा दायित्व के साथ पुनीत का भी काम है, लिहाजा यहां जो भी कर्मी है पूरी तन्मयता के साथ उनकी सेवा करें। चारा व वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने में लगे सफाईकर्मियों को जैविक खाद बनाने के जरूरी टिप्स दिए। कहा, इसके माध्यम से गोबर का सबसे बेहतर प्रयोग होगा और उसकी विक्री कर उनके देखरेख की और बेहतर व्यवस्था की जा सकेगी। वर्मी कम्पोस्ट यूनिट के संबंध में भी जरूरी बातें बताई। भूमि संरक्षण अधिकारी संतोष यादव को मौके पर भेजकर सभी कर्मियों को वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए ट्रेंड करने को कहा। पशुओं के पेयजल के लिए बनाए गए पक्के हौद में हर तीन-चार दिन पर पानी बदलते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुओं की संख्या व उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और सभी पशुओं का हाल जाना। व्यवस्था पर उन्होंने संतोष भी जताया। गौशाला के बगल में खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन में बाउंड्री बनवाने के लिए इस्टीमेट बनाने का निर्देश बीडीओ रमेश यादव को दिए। कहा, इस बाउंड्री के हो जाने से पशुओं के घूमने व चरने की अच्छी खासी व्यवस्था हो जाएगी। साथ यह एरिया भी सुरक्षित हो जाएगा।
सामुदायिक शौचालय व पानी टंकी देखी
जिगिरसड़ में बने सामुदायिक शौचालय व संचालित पानी टंका का भी निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया। कहा कि शौचालय अभी नया और बहुत ही बेहतरीन बना है। इसकी देखरेख हो और आगे भी ऐसा ही बना रहे। वहीं पानी टंकी व गांव में कनेक्शन के बारे में जानकारी ली। पम्प को चलवाकर देखा तो पाया कि पाईप में लिकेज होने से काफी पानी बाहर गिर रहा है। उसे शीघ्र कराने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए। इस दौरान सीवीओ डॉ अशोक मिश्र, बीडीओ रमेश यादव आदि थे।