बलिया : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटी 10 किलो केक ,4 किलो वनस्पति को कराया नष्ट ,12 नमूने लिये

बलिया : क्रिसमस पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थों (विशेष रूप से बेकरी उत्पाद) पर रोक लगाने के लिये खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के जांच दल ने तीन दिवसीय सघन निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से दस किलो केक एवं चार किलो वनस्पति नष्ट कराया गया। इसके अलावा सन्देह के आधार पर 12 नमूने लिये गये।

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश पर सहायक आयुक्त औषधि द्वितीय डॉ वेदप्रकाश मिश्र ने सात सदस्यीय जांच दल का गठन किया और प्रभावी कार्यवाही करने व नमूना लेने का निर्देश दिया। जांच दल ने 23 से 25 दिसम्बर तक नगरा, डिहवा, बेल्थरा रोड, विजय सिनेमा रोड (नगर पालिका, बलिया), फेफना, रसड़ा में निरीक्षण अभियान चलाया। प्रभावी कार्यवाही करते हुए जांच दल ने दस किलो केक एवं चार किलो वनस्पति नष्ट कराया गया। इसके अलावा सन्देह के आधार पर 12 खाद्य पदार्थो के लिये ।जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार, सन्तोष कुमार, प्रेम कुमार यादव, अनिल कुमार, ओम प्रकाश यादव,चन्द्र प्रकाश यादव व खाद्य सहायक दयाशंकर थे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]