बलिया में हुई चाकूबाजी तीन महिलाओं समेत पाँच लोग घायल

बलिया –

कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम आवास में शनिवार की सुबह दीपावली के साफ सफाई के दौरान पानी गिराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई । उसी दौरान एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें दोनों पक्षों से तीन महिलाएं सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को आस पास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया।

बताया जा रहा है कि दीपावली के साफ सफाई के दौरान पानी गिराने को लेकर कहा सुनी होते-होते मारपीट होने लगी उसी दौरान एक पक्ष के युवक ने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें विशाल सिंह (22) पुत्र स्व उमेश सिंह,मीरा देवी (40) पत्नी उमेश सिंह,रीता सिंह (40) पत्नी रमेश सिंह व दुसरे पक्ष से राजन सोनी (18) पुत्र स्व वीरेन्द्र सोनी , मां रिक्की देवी (45) पत्नी वीरेंद्र सोनी घायल हो गए। घायलों में विशाल सिंह की गंभीर हालत को देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामलें की छानबीन कर रही है।

Leave a Comment