बलिया –
नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने तीन दिवसीय गंगा उत्सव के पहले दिन सोमवार को शहर के विभिन्न चौराहों पर स्वच्छता अभियान चलाया था। गंदगी के खिलाफ झाड़ू लगाकर यह संदेश देने का प्रयास किया कि हम सब अपने आसपास के एरिया को साफ सुथरा रखें। विभिन्न प्रकार की बीमारियों से निजात पाने का यह मंत्र है। इस दौरान जिला युवा समन्वयक अतुल शर्मा के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर स्वयंसेवकों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।