बिजनौर : स्योहारा थाना क्षेत्र में पाँच दिन पहले हुई हत्या का आज पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई को गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी घटना का खुलासा किया।
जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र के गांव मुबारकपुर गढ़ी में 23 मई को गाँव के ही एक युवक का अधजला शव पड़ा मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था।
वही इस मामले मे पुलिस ने जाँच शुरू की। जाँच में शव की शिनाख्त 22 वर्षीय पंकज पुत्र हरपाल के रूप में की गई थी।
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि मृतक के बड़े भाई ने ही घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई पंकज की हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।