![Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://balliaxpress.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![](https://balliaxpress.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220421-WA0049.jpg)
न्यूज़ ऑफ इंडिया
लखनऊ : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने में तेजी की अपेक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि लक्षित आयुवर्ग का कोई भी नागरिक टीकाकवर से वंचित न रहे। बूस्टर डोज के महत्व एवं बूस्टर टीकाकरण केन्द्रों के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में कोविड के नए केस में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है, किन्तु वायरस का यह वेरिएण्ट सामान्य वायरल की तरह है। कोविड टीका लगवा चुके लोगों के लिए खतरे की सम्भावना न्यून है। उन्होंने कहा कि लोगों को बताया जाए कि घबराने की कोई जरूरत नहीं, लेकिन सतर्कता व सावधानी बनाए रखनी होगी।