बलिया : शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्राथमिक विद्यालय सरकंठा पर तैनात एक सहायक अध्यापक अजीत कुमार यादव को बलिया BSA नें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। BSA शिवनाराणण सिंह नें यूपी बोर्ड परीक्षा की शुचिता भंग करने व मुकदमा दर्ज होने के कारणों ध्यान में रखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या के आधार पर ये कार्यवाही की है।
गौरतलब हो कि यूपी बोर्ड परीक्षा में अजीत कुमार यादव की परीक्षा ड्यूटी जय जगदीश इंका निपनिया में लगी थी। इंटर रसायन विज्ञान की परीक्षा के दिन मनियर थाना क्षेत्र में पेपर हल करते पांच लोग मिले थे। इसमें तीन को तो पुलिस ने दबोच लिया था, पर दो लोग फरार हो गये थे। फरार दो लोगों में एक प्राथमिक विद्यालय सरकंठा के सहायक अध्यापक अजीत कुमार यादव है।
सहायक अध्यापक अजीत कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बीएसए ने उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम 7 के अंतर्गत अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की है। निलंबन अवधि में अजीत कुमार यादव को शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के कम्पोजिट विद्यालय सुखपुरा से सम्बद्घ किया गया है। वहीं, निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की राशि देय होगी।